नई दिल्ली। नया महीना शुरू होने जा रहा है। महीने की पहली तारीख को कई वित्तीय बदलाव देखने को मिलते हैं, जिनका आपकी जेब भी प्रभाव पड़ पड़ता है। एक मई को भी एक बैंक का नया नियम लागू होने जा रहा है, जिसका प्रभाव आपकी जेब पर पड़ेगा। आईसीआईसीआई बैंक की ओर से अब ये बड़ा बदलाव किया जा रहा है।

सेविंग कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव

सबसे बड़े और प्रचलित निजी बैंक आईसीआईसीआई की ओर से अब सेविंग कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के ग्राहकों से ये नियम जुड़ा हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र में आईसीआईसीआई के ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए एक साल के लिए 99 रुपए का शुल्क देना होगा।

ग्राहकों को डबल शुल्क देना होगा


वहीं शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को इसके लिए डबल शुल्क देना होगा। शहरी क्षेत्र के ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए एक साल के लिए अब 200 रुपए तक का शुल्क चुकाना होगा। इससे बैंक के ग्राहकों को बड़ा झटका लगेगा।