भोपाल । यात्रियों को रेल की टिकट खिड़की पर लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा। रेल यात्री अब सीधे मोबाइल से ही रेल का जनरल टिकट बुक कर सकेंगे। सीधे मोबाइल से ही यात्री टिकट प्राप्त कर सकेंगे। रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को आसान टिकट सुविधा प्रदान करने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में अहम बदलाव किया है। जिससे यात्री घर बैठे टिकट ले सकता है।इस योजना को बढ़ाने के लिए जल्द ही रेलवे अपने यात्रियों को उपहारों की सौगात भी दे सकता है। जिसके लिए भोपाल मंडल रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजने जा रहा है। रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेते हुए अब घर बैठे-बैठे लोग जनरल टिकट बना रहे है। यह सुविधा यात्रियों की सहूलियत के लिए लागू की गई है। जिससे लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। साथ ही इस एप से यात्रियों की ट्रेनों को लेकर भी जानकारी मिल सकेगी।भोपाल रेल मंडल में इस सुविधा को लेकर लगातार जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते इस एप से टिकट लेने वाले यात्रियों की संख्या अब बढ़कर सात फीसदी से अधिक हो गई है। जून माह तक भोपाल मंडल का लक्ष्य है कि यह संख्या दस फीसदी पहुंचाई जाए।