द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सफर के लिए करना होगा इंतजार
नई दिल्ली । द्वारका एक्सप्रेस-वे के गुरुग्राम भाग के चालू होने में अभी और समय लगेगा। गत वर्ष दिसंबर में ही इसे चालू करने की बात की गई थी। फिर इस साल मई तक चालू करने की बात की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शुभारंभ कराने तक की चर्चा शुरू हो गई थी। अक्टूबर भी जाने वाला है, लेकिन कब तक चालू होगा इसका कोई अंदाजा नहीं। कई जगह कार्य अधूरे हैं। समय पर एक्सप्रेस-वे चालू न किए जाने से लाखों लोगों में भारी निराशा है। बता दें कि खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से लेकर दिल्ली के महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक द्वारका एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। पूरा प्रोजेक्ट ही इस साल के अंत तक पूरा होना था लेकिन दिल्ली भाग मार्च से पहले पूरा होने की उम्मीद नहीं। गुरुग्राम भाग में 113, 109, 106, 105, 103, 102 बजघेड़ा होते हुए न्यू पालम विहार, गांव दौलताबाद, धनवापुर, बसई, धनकोट चौक तक धीमी गति से चल रहा है निर्माण कार्य।