डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने किया गाजा में युद्धविराम का आह्वान
जिनेवा । गाजा पट्टी में तत्काल युद्धविराम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेसस ने शुक्रवार को मानवीय राहत के तत्काल, निरंतर और निर्बाध मार्ग का आह्वान दोहराया। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में मान्यता प्राप्त संवाददाताओं के संघ द्वारा आयोजित एक वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में टेड्रोस ने कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्वास्थ्य स्थिति पर डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के विशेष सत्र में अपनाए गए प्रस्ताव को “महत्वपूर्ण” बताया, जिसमें चिकित्सा कर्मियों सहित गाजा में मानवीय राहत के तत्काल, निरंतर और निर्बाध मार्ग का आह्वान किया गया था।
प्रस्ताव में टेड्रोस से संकट के सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रभावों पर रिपोर्टिंग जारी रखने, संकट के मानसिक स्वास्थ्य प्रभावों का आकलन करने, तकनीकी और भौतिक सहायता बढ़ाने और भागीदारों के साथ स्वास्थ्य एजेंसी के काम को मजबूत करने का भी आह्वान किया।