उर्वशी रौतेला की कान्स उपस्थिति: फैशन स्टेटमेंट या फैशन ब्लंडर?
कान्स बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रविवार को कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर अपनी दूसरी उपस्थिति दर्ज कराई। मिस यूनिवर्स इंडिया 2015, अपनी पहली उपस्थिति में तोते के क्लच के साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं, अब उनके दूसरे लुक से भी सभी का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन दुर्भाग्य से सही कारणों से नहीं। उर्वशी ऑल ब्लैक आउटफिट पहनकर रेड कार्पेट पर उतरीं। वैसे तो पिछली बार की तरह उनका ये लुक अटपटा नहीं था, लेकिन एक छोटी सी गड़बड़ी ने सब खराब कर दिया। उन्होंने नाजा कान फिल्म फेस्टिवल का रेड कार्पेट ग्लैमर और स्टाइल के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में भारतीय अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी अपने एक से बढ़कर एक ड्रेसेस से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस के साथ हाल ही में ऊप्स मोमेंट हो गया जो अब इंटरनेट पर चर्चाओं का कारण बन गया है।
वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हुईं एक्ट्रेस
हाल ही में उर्वशी एक खूबसूरत ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर नजर आईं। अपनी दूसरी मौजूदगी के दौरान इस आउटफिट में अभिनेत्री गजब की लग रही थीं। जैसे ही अभिनेत्री आईं तो कैमरे तुरंत उनकी ओर घूम गए। लेकिन इसी बीच सभी का ध्यान उर्वशी के ड्रेस के उस हिस्से पर गया जो थोड़ा फटा हुआ दिखा।
सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
उर्वशी इस बात से बेखबर होकर कैमरे पर जमकर पोज दे रही थीं। वहीं कैमरे में यह ऊप्स मोमेंट कैद हो गया जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी मुद्दे को लेकर अब बहस भी छिड़ चुकी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं।
कई यूजर्स ने उड़ाया मजाक
कुछ ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘क्या उर्वशी पहली भारतीय अभिनेत्री हैं जिनकी ड्रेस कान में फटी?’ वहीं एक यूजर ने मजाक में लिख दिया, ‘पहले रिवॉल्विंग डोर में फंसी, फिर तोते जैसे लुक में आईं, अब फटी ड्रेस में दिखीं- उर्वशी का फैशन चार्ट नीचे गिरता ही जा रहा है!’
कई यूजर्स ने बताया सोचा-समझा प्लान
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस घटना की प्रामाणिकता पर सवाल खड़े किए। कुछ ने कहा कि यह सब ध्यान खींचने के लिए किया गया हो सकता है। एक कमेंट में लिखा गया, ‘लगता है अब वो जानबूझकर कुछ अजीब कर रही हैं या फिर कोई उन्हें जानबूझकर खराब दिखाने की कोशिश कर रहा है।’
वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘जिसने ये ड्रेस बनाई थी, वो अब निकाला जाएगा’। कुल मिलाकर चाहे यह हादसा हो या प्रचार की रणनीति, एक बात तो तय है- उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर इंटरनेट का ध्यान खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी।