एलन मस्क द्वारा संचालित एक्स कॉर्प (पूर्व में ट्विटर) ने भारत में जून-जुलाई महीने में रिकॉर्ड 23,95,495 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें ज्यादातर बाल यौन शोषण और गैर-सहमति न्यूडिटी को बढ़ावा देने वाले अकाउंट शामिल है।बता दें, 26 मई से 25 जून के बीच एक्स ने भारत में 5,44,473 अकाउंट पर बैन लगा दिया। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,772 अकाउंट को भी हटा दिया। एक्स ने नए आईटी नियम, 2021 के अनुपालन में अपनी मंथली रिपोर्ट में इस बात की जानकरी दी है।

महीने के पहले दिन पोर्टल पर नहीं आने के कारण रिपोर्ट करीब एक सप्ताह देरी से आई है। मेटा और वाट्सऐप  जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह, एक्स ट्रांसपेरेंसी आमतौर पर महीने के पहले दिन रिपोर्ट पोस्ट करती है।इसके अलावा, 26 जून से 25 जुलाई के बीच, एक्स ने देश में अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 1,851,022 अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया और 2,865 अकाउंट को भी हटा दिया। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को अपने शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से एक ही समय सीमा में भारत में यूजर्स से 2,056 शिकायतें प्राप्त हुईं।