भोपाल: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों के तबादले के साथ-साथ नवीन पद स्थापना की गई है. मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. पिछले कई दिनों से इस सूची को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन अब यह सूची जारी हो गई है. इसमें सबसे चौंकाने वाला ट्रांसफर लोकायुक्त के प्रभारी महानिदेश जयदीप प्रसाद का है, जिन्होंने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा मामले में कार्रवाई की थी. वहीं रीवा जिले को गौरव राजपूत के रूप में नए आईजी मिले हैं. देखें पूरी लिस्ट.

आदर्श कटिहार बने विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय भोपाल

1992 बैच के आदर्श कटिहार जो कि वर्तमान में विशेष पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में थे उन्हें विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है. इसके अलावा 1993 बैच की सोनाली मिश्रा जो कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संचालक मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी भंवरी भोपाल के पद पर अतिरिक्त प्रभार में थीं, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
वहीं 1993 बैच के रवि कुमार गुप्ता जोकि संचालक खेल एवं युवा कल्याण में पदस्थ थे उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है. 1993 बैच के संजीव समिति जो अभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई का अतिरिक्त प्रभात संभाल रहे थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है.

राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ

1994 बैच के आशुतोष राय जो कि अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अग्निशमन सेवाएं भोपाल मुख्यालय में संभाल रहे थे, उन्हें अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हजार पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है. इसके साथ ही 1994 बैच के राजा बाबू सिंह जो अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ थे, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है.

1995 बैच के ए साई मनोहर जोकि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, उन्हें अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 1995 बैच के चंचल शेखर जोकि अभी तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी संभाल रहे थे उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.

इसके साथ ही 1995 बैच के जगदीश प्रसाद को भी लोकायुक्त से हटकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है. 1995 बैच के योगेश देशमुख को भी अब प्रभारी महानिदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन का काम दिया गया है. 1999 बैच के राकेश गुप्ता को भी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष कर्तव्य से अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय से संचालक खेल एवं युवक कल्याण मध्य प्रदेश को भेजा गया है.

2004 बैच के गौरव राजपूत को विशेष कर्तव्य अधिकारी से पुलिस महानिदेशक रीवा जोन में भेजा गया है. 2007 बैच की कृष्णावेनि को अब विशेष कर्तव्य अधिकारी गृह विभाग में प्रदर्शित किया गया है. 2009 के साकेत प्रकाश को पुलिस महानिदेशक रीवा रेंज से बदलकर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल किया गया है. इसके साथ ही 2010 बैच के राकेश सिंह को पुलिस महानिरीक्षक 25वीं बटालियन से तबादला कर यूपी पुलिस महानिदेशक रीवा रेंज बनाया गया है.