दमोह ।   दमोह शहर में लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटना को रोकने के लिए सोमवार की रात करीब आधा दर्जन थाना के प्रभारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने शहर की व्यस्ततम चौराहों और सड़क पर रात में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस को सड़कों पर उतरता देख भगदड़ के हालात बन गए और देर रात तक घूमने वाले आसामाजिक तत्वों ने पुलिस को देखकर अपनी बाइक छोड़कर भागना ही उचित समझा। बता दें कि पिछले दिनों से आपसी टशन के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें आपस में दो गैंग का आमना-सामना हुआ था और एक युवक की जान चली गई थी। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए ही दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन में सीएसपी अभिषेक तिवारी व अन्य पुलिस वालों के द्वारा शहर के तहसील ग्राउंड, उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड, पुलिस अस्पताल ग्राउंड, सर्किट हाउस, कीर्ति स्तंभ, वीआईपी सड़क व अन्य स्थानों पर सड़क पर खड़े लोगों से पूछताछ की और बेवजह खड़े लोगों के वाहन जब्त किए। इसके साथ ही पुलिस को देखकर लोगों ने भागना ही उचित समझा।

इस दौरान टीआई कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर,टीआई दमोह देहात रावेंद्र सिंह बागरी, महिला थाना प्रभारी सरोज ठाकुर, ऐजेके थाना प्रभारी सोनकर, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी शिवनारायण यादव, चौकी प्रभारी सागर नाका बिंदेश्वरी पटेल, निर्भया वाहन सहित पुलिस बल मौजूदगी में शहर के मुख्य मार्ग से वाहन फ्लैग मार्च निकाला गया। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि शहर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने एवं आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों को हिदायत दी गई है इसके साथ ही कुछ लोगों के वाहन भी जब्त किए गए हैं।