कपिल मिश्रा के पोस्ट से बवाल टीएमसी ने की शिकायत
नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में बीती रात दिवाली के मौके पर जमकर आतिशबाजी हुई। जिससे साफ दिखा था कि दिल्ली के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरी तरह से उल्लंघन किया। जिसके बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा के पोस्ट के बाद सियासी बवाल मच गया। सोमवार सुबह दिल्ली और आस पास के इलाकों में धुंध की मोटी चादर नजर आई। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने पोस्ट साझा कर लिखा कि आप पर गर्व है दिल्ली। यह प्रतिशोध की आवाजें हैं। यह आवाज लोकतंत्र और आजादी की हैं। लोगों इस अवैज्ञानिक, अतार्किक और तानाशाही योजना का विरोध कर रहे हैं। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके जवाब में टीएमसी सांसद ने सवाल उठाआ और दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखी है। तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले ने दिल्ली के एक्यूआई को लेकर पोस्ट साझा की। उन्होंने पटाखों पर बैन के होने के बावजूद उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर चल रहे सियासी घमासान पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत कम पटाखे और ग्रीन पटाखे फोड़े गए। लेकिन कांग्रेस और अन्य पार्टियों के लोगों को दिवाली मनाने से दिक्कत है। उनका दर्द है कि सनातन धर्म के लोगों को अपना त्योहार नहीं मनाना चाहिए। दो दिन पहले बारिश हुई थी। बारिश से पहले एक्यूआई क्या था और अब कितना है। मुझे लगता है यह कम है।