दिवाली के बाद आसमान में छाई जहरीली धुंध की मोटी चादर
नई दिल्ली । दिवाली की रात के बाद सोमवार सुबह दिल्ली और आसपास के इलाके में आसमान में धुंध की मोटी चादर छा गई है, जिससे हवा की गुणवत्ता पहले से भी ज्यादा खराब हो गई है। साथ ही कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, जिससे लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता की जानकारी देने वाली एक वेब साइट के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 800 से 900 के बीच दर्ज किया गया है। वेब साइट के मुताबिक, आनंद विहार में एक्यूआई 849, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 553, लोधी रोड 475, आरके पुरम में 421, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 606, मदर डेयरी प्लांट पटपड़गंज 700, पूसा 970, पंजाबी बाग में 449 और अलीपुर में 395 एक्यूआई दर्ज किया गया है। सफर (सिस्टम आफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) के संस्थापक निदेशक डॉ. गुरफान बेग बताते हैं कि अबकी बार दिवाली नवंबर के मध्य में पड़ रही है। इस दौरान ठंडक होगी और पराली जलाने का सीजन भी अपने चरम पर होगा। दूसरा कारण पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद इन पर पूर्णतया रोक कभी नहीं लग पाती। ऐसे में दिवाली के आसपास प्रदूषण कहीं अधिक हो जाता है।