शहर में एयरपोर्ट रोड पर तेज गति से जा रही एक कार बेकाबू होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई। जहां यह हादसा हुआ, उसके नजदीक ही आर्मी यूनिट सुदर्शन चक्र कोर का केंद्र स्थित है। घटना की जानकारी मिलने पर आर्मी के जवान तुरंत हरकत में आए और मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद सेना की क्रेन की मदद से कार को भी गड्ढे से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। समय पर राहत अभियान चलाने से कार में सवार ड्राइवर, एक महिला एवं एक बच्चे को बचा लिया गया। तीनों को मामूली चोट आई। घटना बुधवार शाम की है। वारदात के समय सैन्य जवानों का एक दल इसी रोड पर था। सेना के जवानों ने तत्काल सुदर्शन चक्र कोर से क्रेन बुलाकर कार को बाहर निकाला। सेना ने अपने इस अभियान से एक बार फिर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है। सेना के जवानों ने जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण को भी रेखांकित किया। उल्लेखनीय है कि भोपाल में सेना बाढ़ के समय मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रयासों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हुए नागरिकों को सहायता में भी अग्रणी रही है।