दिल्ली मेट्रो में थम नहीं रहा आपत्तिजनक हरकतों का सिलसिला
नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो में बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो के हाल के महीनों में वायरल होने के बाद मेट्रो प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास कुमार ने लोगों से अपील की कि वे मेट्रो में इस तरह की गतिविधियां न करें। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मेट्रो की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं। एक न्यूज एजेंसी के साथ इंटरव्यू में विकास कुमार ने कहा कि मेट्रो में समय-समय पर एक टीम औचक निरीक्षण करेगी। यह टीम इस तरह की आपत्तिजनक गतिविधियों को रोकने की दिशा में काम करेगी। हाल के महीनों में कुछ यात्रियों ने प्रसिद्धि पाने के लिए ट्रेन के अंदर या प्लेटफार्मों पर फिल्मी गानों पर थिरकते देखे गए हैं, जबकि किसी और ने इसका वीडियो बना लिया और इसे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट पर डाल दिया। एक वीडियो में एक लड़की को छोटे कपड़े में देखा गया था और यह वीडियो एक्स पर काफी वायरल हुआ था। इसके बाद इस पर काफी बहस भी शुरू हो गई थी। विकास कुमार ने कहा कि मेट्रो परिसर में हर जगह सुरक्षाकर्मियों को तैनात नहीं किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अगर इस तरह की घटनाएं हो तो इसे संबंधित अधिकारियों के साथ साझा करें।