इन चोरों के कारनामे आपको कर देंगे हैरान
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन कुख्यात वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं। इस गिरोह के पास से जीपीएस ट्रैक करने वाला उपकरण भी बरामद हुआ है। इसे इन्होंने विदेश से मंगवाया था। वाहन चोरी के बाद उसमें लगे जीपीएस को ट्रैकर की मदद से खोजकर निकाल देते थे ताकि पुलिस पकड़ न सके। पुलिस को चकमा देने के लिए आपस में सांख्यिकी कोड का इस्तेमाल कर बात करते थे। ये लोग अपने-अपने ठिकाने के बारे में भी एक-दूसरे को नहीं बताते थे, ताकि किसी के पकड़े जाने पर पूछताछ में उनके ठिकाने का पता न लग पाए। विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच रवींद्र सिंह यादव के मुताबिक गिरफ्तार किए गए वाहन चोरों के नाम लक्ष्मी नारायण, मुकेश कुमार व रामू हैं। लक्ष्मी नारायण उर्फ बिट्टू अशोक विहार थाने का हिस्ट्रीशीटर है। एएसआइ राम किशन को सूचना मिली कि कुख्यात वाहन चोर गुरबख्श उर्फ मनप्रीत पाजी गिरोह के गुर्गे चोरी की मारुति ब्रेजा कार में चोरी किए गए सामान की आपूर्ति नांगलोई-नजफगढ़ रोड के पास करने आएंगे। डीसीपी अंकित सिंह की टीम ने तीनों को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर चोरी की मारुति कार जलेबी चौक, सुल्तानपुरी से बरामद की गई, जो थाना कंझावला से चोरी की गई थी। ये लोग कारों को अनलाक करने व चाबियों की कोडिंग-डिकोडिंग के लिए लैपटाप और टैब का उपयोग करते थे। गुरबख्श और गिरोह के अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।