मच्छरों का खात्मा करने के लिए नई दिल्ली स्टेशन से चली टर्मिनेटर ट्रेन....
पटरियों के पास गड्ढों, झाड़ियों में छिपे डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरों का खात्मा करने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन से दिल्ली और आसपास पटरी के दोनों ओर करीब 60 मीटर क्षेत्र में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जाएगा। एमसीडी और उत्तर रेलवे के संयुक्त प्रयास से यह ट्रेन अलग-अलग तिथियों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोदी कॉलोनी, सफदरजंग, पटेल नगर, किशन गंज, सदर बजार, सराय रोहिल्ला, बराड़ स्कवायर, इंद्रपूरी, मायापुरी, दया बस्ती, दिल्ली कैंट, पालम, बेहटा हाजीपुर हाल्ट, शाहदरा से होते हुए वापस नई दिल्ली पहुंचेगी। मेयर ने बताया कि पटरियों के आसपास पानी जमा होता है, जिनमें लार्वा पैदा होने की आशंका रहती है। निगम को पटरी के पास दवा का छिड़काव करने में दिक्कत होती है। ऐसे में रेलवे की मदद से पटरी के आसपास के क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया जाएगा। यह अभियान सितंबर तक चलेगा। निगम ने पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध कराई है। दिल्ली में इस बार डेंगू का खतरा अधिक है। बारिश ने कई दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ट्रेन से दवा के छिड़काव से बीमारियों की रोकथाम में मदद मिलेगी। डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि ट्रेन से दवा का छिड़काव करने से निश्चित ही मच्छरजनित बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में मदद मिलेगी। नेता सदन मुकेश गोयल ने कहा कि स्प्रे से लार्वा खत्म करने में मदद मिलेगी।
जन स्वास्थ्य के प्रति हमारी जिम्मेदारी
अतिरिक्त डीआरएम विक्रम राणा ने बताया कि यह पहल निगम और रेलवे के बीच सहयोग व जनहित की दिशा में अनूठा उदाहरण है। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल ने सामाजिक दायित्व के तहत जन स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी निभाई है। कई महत्वपूर्ण और सुपरफास्ट ट्रेनों के समय में संशोधन कर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। इस दौरान निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुनील भादू, निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लल्लन राम वर्मा सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।