नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के सफदरजंग हॉस्पिटल की सुविधाओं की फेहरिस्त में आंखों की सर्जरी के लिए स्पेशलाइज्ड ओटी (की सुविधा भी शामिल हो गयी है। जहां अब आंखों के विभिन्न प्रकार के रोगों के मरीजों का इलाज किया जा सकेगा। ये उन मरीजों के लिए एक वरदान की तरह है, जो आंखों की बीमारियों के महंगे इलाज के कारण अपना जीवन अंधेरे में गुजारने को मजबूर हो जाते हैं। जटिल नेत्र रोगों की सर्जरी के लिए सफदरजंग अस्पताल में विशेष और अत्याधुनिक ओटी की शुरुआत देश भर में मनाए जा रहे नेत्र पखवाड़े के दौरान, सफदरजंग अस्पताल में आंखों के स्पेशलाईज्ड ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ बुधवार को  चिकित्सा अधीक्षक वंदना तलवार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मरीजों के जटिल नेत्र रोगों की सर्जरी एक विशेष और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ऑपरेशन थियेटर में ही कि जा सकती है। यह सुविधा, ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। इस ओटी की शुरुआत से अब सफदरजंग अस्पताल में मरीजों को विट्रो रेटिना, ग्लूकोमा की एडवांस सर्जरी, और बच्चों की जटिल सर्जरी से लेकर इंडो लेजर सर्जरी तक कि सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी। जबकि, निजी अस्पतालों में इन रोगों के इलाज और सर्जरी काफी महंगे होते हैं। डॉ तलवार ने कहा कि सफदरजंग अस्पताल में इस स्पेशलाइज्ड ऑपरेशन थियेटर की शुरुआत से मरीजों को तो लाभ होगा ही, साथ ही वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टरों को भी इस विभाग में महारत हासिल करने के अवसर मिलेंगे। जिससे नेत्र रोग चिकित्सा में विशेषज्ञता प्राप्त प्रशिक्षित सर्जन की कमी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा। इस मौके पर नेत्र विभाग के एचओडी डॉ. अनुज मेहता ने कहा कि हमारे पास पहले से एक ऑपरेशन थियेटर है। इसमें हर दिन 30 से 40 कैटरेक्ट की सर्जरी होती है। जिस कारण आंखों की दूसरी बीमारियों के लिए ओटी कम मिलता था। जिस कारण आंखों की अन्य बीमारी के मरीजों को कई महीनों लंबा इंतजार करना पड़ता था। इसलिए हमने इन बाकी बीमारियों के लिए स्पेशल ओटी बनाई है, जो केंद्र सरकार के अस्पताल में पहली है। इसकी शुरुआत के बाद अब उन्हें जल्दी-जल्दी सर्जरी की डेट मिल सकेगी।