देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतें....
देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों को थामने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक दिन पहले किए प्रयासों के बावजूद बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में इसके फुटकर दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। वहीं, गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो तक पहुंच गए। चंडीगढ़ में आढ़तियों का कहना है कि पंजाब और हिमाचल से आपूर्ति बंद हो गई है, लेकिन बंगलूरू से टमाटर मंगाए गए हैं। इससे दरों में कमी आएगी। वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में टमाटर फुटकर में 160 रुपये से लेकर 180 रुपये किलो तक बिक रहा है। इस बीच, हरियाणा में टमाटर 200 से 225 व हिमाचल में 118 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। उधर, जम्मू में टमाटर का खुदरा भाव 180 से 200 रुपये प्रति किलो रहा। बुधवार को ही सरकार ने सहकारी समितियों-नैफेड और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ को उत्पादक केंद्रों से टमाटर खरीद उचित मूल्य पर वितरण के निर्देश दिए थे।
पुलिस सुरक्षा के बीच 70 रुपये में बेचे टमाटर
गाजियाबाद में टमाटर का फुटकर भाव बृहस्पतिवार को 250 रुपये किलो तक पहुंच गया। मंडी समिति ने साहिबाबाद में पुलिस सुरक्षा के बीच सस्ते टमाटर का काउंटर लगाकर इसे 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा।