कलश स्थापना के साथ होगी शारदीय नवरात्र की शुरुआत
नई दिल्ली । रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहे हैं। जिसे लेकर माता के मंदिरों में भव्य तैयारियां की जा रही है। श्रद्धालु रविवार से मंदिरों में माता के भव्य दर्शन कर सकेंगे। इसके साथ ही भक्तों की संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नवरात्र की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं ने माता की मूर्ति और पूजन सामग्री भी खरीदारी भी की। नवरात्र को लेकर सेवाधाम रोड स्थित दुर्गा मंदिर में भव्य सजावट की गई है। मंदिर को फूलों और लाइटों की लड़ियों से सजाया गया है। मंदिर के पुजारी गोपाल कन्हैया ने बताया कि प्रतिदिन माता की चौकी लगेगी और श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था भी रहेगी। यमुना विहार शिव शक्ति मंदिर के पुजारी पंडित कौशल कुमार पांडेय ने बताया कि घट स्थापना के साथ श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ और हवन किया जाएगा। प्रत्येक नवरात्र दोपहर तीन से शाम छह बजे तक महिला मंडल द्वारा कीर्तन का आयोजन होगा। प्रतिदिन रात आठ बजे सिद्धि कुंचिका स्त्रोत का पाठ भी होगा। इसके अलावा गुफा वाले शिव मंदिर प्रीत विहार, नीलम माता मंदिर मयूर विहार फेज दो, दुर्गा माता मंदिर गीता कालोनी, श्रीराजमाता मंदिर गोरखपार्क सहित यमुनापार के सभी मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।