शहडोल जिले में भी अब हीट वेव का असर दिखना शुरू हो गया है। पिछले 48 घंटे के भीतर हीट वेव से दूसरी मौत का मामला सामने आया है। एक दिन पहले एक जून को जहां एक युवती की मौत हो गई थी। वहीं, दो जून को एक 65 वर्षीय वृद्ध  की मौत की जानकारी सामने आई हैँ।जानकारी के अनुसार गोहपारु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलसऊ निवासी रम्मू यादव पिता मातादीन यादव, 65 वर्ष, करीब दो दशक से ग्राम सरसी स्थित मतहा माता मंदिर में पुजारी के रूप मे सेवाएं दे रहा था। गत दो जून को उसकी तबियत अचानक खराब लगने पर वह अपने गांव पलसऊ चला गया। परिजनों के अनुसार पुजारी ने घर आकर बताया कि उसके पेट में काफी दर्द हो रहा है। इसके बाद वह पानी पीकर सो गया। काफी देर बाद भी जब वह नहीं उठा तो परिजन उसे उठाने गए। इस बीच उसके प्राण निकल चुके थे। घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूर्ण कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। इन दिनोंं देश भर मे गर्मी कहर ढा रही है। प्रशासन ने हीट वेव को देखते हुए एडवायजरी जारी की है और लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा गया है।