डेंगू के आंकड़े छिपाने को लेकर सदन में हंगामा, भाजपा पार्षदों ने किया विरोध
नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की सितंबर माह की बैठक मंगलवार को कई सारे प्रस्ताव रखे जाने थे. 10 प्रस्तावों का एजेंडा सामने आया जिसमें से करवाई और चर्चा के बाद 8 प्रस्तावों को पास किया गया है. दो को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है. सदन की कार्रवाई बीते कई महीनों में पहली बार इतनी लंबी चल पाई, जिसमें कुछ मुद्दों पर चर्चा तो हुई लेकिन हंगामा भी जमकर हुआ. हंगामे का एक बड़ा मुद्दा दिल्ली में डेंगू मलेरिया भी रहा है. बीते 5 अगस्त से डेंगू और मलेरिया के केस का आंकड़ा एमसीडी की तरफ से जारी नहीं किया जा रहा था और वह मुद्दा लगातार चर्चा में तेज था और इस मुद्दे को आज विपक्ष नेता बीजेपी काउंसलर राजा इकबाल ने सदन में खड़े होकर उठाया है. इसके जवाब में आम आदमी पार्टी की तरफ से नेता सदन मुकेश गोयल की तरफ से जवाब भी दिया, लेकिन इसको लेकर हंगामा इतना तेज हुआ कि दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी भी खूब हुई है.
बीजेपी काउंसलर्स की तरफ से आरोप लगाया गया की दिल्ली में डेंगू मलेरिया के आंकड़े को छुपाया जा रहा है और यही वजह है कि आंकड़ा बीते 5 अगस्त से सामने नहीं आया है और विपक्ष की तरफ से आरोप यह भी लगाया गया की निगम के पास दवाई नहीं है और फागिंग भी नहीं की जा रही है. एमसीडी सदन में विपक्ष की तरफ से डेंगू मलेरिया के आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया गया है.