रातों-रात करोड़पति बनना चाहता था आरटीओ का दलाल
नई दिल्ली । यू-ट्यूब इंफ्लूएंसर और बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने गुजरात के वडनगर निवासी साकिर को गिरफ्तार किया है। एल्विश के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज देकर आरोपी ने यह रंगदारी मांगी थी। रंगदारी ने देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से धमकी में इस्तेमाल किए गए मोबाइल और सिम कार्ड को बरामद कर लिया है। आरोपी का नेटवर्क खंगालने के लिए पुलिस अब उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में है। वडनगर के आरटीओ कार्यालय में दलाली करने वाले दसवीं पास साकिर ने रातों-रात करोड़पति बनने के लिए शातिर दिमाग चलाया और यू-ट्यूब इंफ्लुएंसर एल्विश यादव से एक करोड़ की रंगदारी का प्लान तैयार कर लिया। बिग बॉस ओटीटी-2 में विजेता बनने के बाद से ही आरोपी की नजर एल्विश पर थी। यू-ट्यूब चैनल पर इंफ्लुएंसर की एक लग्जरी कार के नंबर को देखकर साकिर ने पहले उनका पर्सनल मोबाइल नंबर हासिल किया और फिर उस पर रंगदारी का मैसेज भेज दिया। गुरुग्राम पुलिस को शुरुआती पूछताछ में यह बात खुद आरोपी साकिर ने ही बताई। साकिर ने पुलिस को बताया कि वह एल्विश के यू-ट्यूब चैनल को अक्सर देखता था। अपनी ज्यादातर वीडियो में एल्विश अपनी लग्जरी कार को भी दर्शाता था। साकिर आरटीओ में एजेंट के रूप में काम करता था। ऐसे में उसे पता था कि किसी भी कार के नंबर से उसके मालिक का मोबाइल नंबर और पते की जानकारी हासिल की जा सकती है। इसी से उसने यू-ट्यूब पर दिखाई गई एल्विश की एक कार के नंबर से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया।