भोपाल में खाद़य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर जिला प्रशासन और खादय विभाग सख्त है। साथ ही लगातार कार्यवाही कर रहा है। भोपाल खाद़़य सुरक्षा अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार विशाल फिटनेस प्लेनेट के पास प्रकाश तरुण पुष्कर तुलसीनगर स्थित रेस्टारेंट Eighteen Calories से खरीदे अंकुरित अनाज में कीट पाए जाने की शिकायत मिली थी।जिसके बाद टीम ने रेस्टारेंट का निरीक्षण किया। Eighteen Calories रेस्टारेंट के किचिन में निरीक्षण में बड़़ी संख्या में कीट (Cockroach) तथा अनेक स्थानों पर चूहों का मल होना पाया गया। रेस्टारेंट में फैली अव्यवस्थाओं तथा अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों का देखते हुए खादय कारोबार कर्ता ने खादय सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 के अनुसार खादय पंजीयन की शर्तों का उल्लंघन किया। जिसके बाद प्रतिष्ठान का खादय पंजीयन क्रमांक 21421010000690 लोक स्वास्थ्य के हित में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस दौरान रेस्टारेंट का संचालन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा।