दिल्ली के फूलों से महकेगी रामलला की नगरी अयोध्या
नई दिल्ली । 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिल्ली के फूल मंडी में गजब का उत्साह है। स्थिति यह है कि रामलला की नगरी अयोध्या को अलग-अलग फूलों से सजाने के लिए दिल्ली के गाजीपुर फूल मंडी से खूब डिमांड आ रही है। इसकी वजह से हर रोज एक से दो ट्रक अयोध्या भेजी जा रही है। अयोध्या से हाई डिमांड के चलते मंडी में फूलों की मारामारी मच गई है और फूल के दाम भी बढ़ गए हैं। दावा है कि आने वाले दिनों में फूलों की कीमत और बढ़ सकती है। गाजीपुर फूल मंडी के कारोबारी किशन कुमार सैनी ने बताया कि अयोध्या को सजाने के लिए अलग-अलग व्यापारियों को फूलों की सप्लाई के लिए ठेका दिया गया है। लेकिन डिमांड हाई होने के चलते अन्य व्यापारियों से भी संपर्क कर दिल्ली से फूल अयोध्या भेजे जा रहे हैं। हर दिन करीब दो ट्रक फूल भेजे जा रहे हैं। इसकी वजह से मंडी में फूलों की मारामारी मची हुई है। नतीजतन, गुलाब से लेकर गेंदा और अशोक के पत्तों की लड़ी की कीमत बढ़ गई है। इसके अलावा 20 और 21 जनवरी को दिल्ली से लेकर गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, लखनऊ समेत कई शहरों से हाई डिमांड आ रही है। किशन के मुताबिक, डिमांड के चलते गुलाब के फूल की कीमत 200 रुपये प्रति किलो है। इसमें 100 रुपये की उछाल आई है। इसके अलावा कलकत्ता से आने वाले गेंदा फूल में 100 रुपये 150 रुपये की उछाल आई है। अशोक के पत्ते की लड़ी की भी काफी डिमांड है। इसमें प्रति दर्जन 20 रुपये की तेजी आई है। मंडी में एक लड़ी की कीमत 50 रुपये है।