दिल्ली की शादियों जैसा होगा राम-बारात का सीन
नई दिल्ली । पीछे बाराती, आगे बैंड-बाजा कुछ ऐसे ही आएंगे रामलीला में दूल्हे राजा। जी हां दिल्ली की एक रामलीला में कुछ इसी तरह राम बारात का सीन होगा। कमिटी के पदाधिकारी बाराती बनेंगे। ढोल-ताशों से रामलीला मैदान गूंजेगा। बारातियों ने पगड़ी व पटके पहने होंगे। रामलीला के मंच पर रिवॉल्विंग वर माला का प्लैटफॉर्म होगा। ठीक वैसा ही जैसा इन दिनों दिल्ली की शादियों में देखने को मिलता है। विवेक विहार थाने के सामने डीडीए ग्राउंड में होने वाली भव्य रामलीला सोसायटी के महामंत्री बॉबी लूथरा ने बताया कि हमारे यहां राम बारात का बेहद भव्य सीन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। ढोल-ताशे व बैंड वाले बुक हैं। बरातियों की पगड़ी बांधने के लिए जयपुर से खास पगड़ी बांधने वाले को बुलाया गया है। वह 15 तरह से पगड़ी बांधता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी जब जयपुर गए थे तो उसने ही उनकी पगड़ी बांधी थी। वह कमिटी के लगभग 60-70 पदाधिकारियों की पगड़ी बांधेगा। ये सभी राम बारात में बारातियों की भूमिका निभाएंगे। उप प्रधान आशीष गर्ग ने बताया कि वर माला के सीन का भी विशेष इंतजाम किया गया है। स्टेज पर रिवॉल्विंग वर माला का प्लैटफ़ॉर्म लगवाया जाएगा। राम-सीता की भूमिका निभा रहे कलाकार उस प्लैटफॉर्म पर खड़े होंगे, प्लैटफॉर्म घूमता ऊपर उठेगा, उसके बाद वर माला होगी। मंत्री श्याम छाबड़ा ने बताया कि हमारे यहां रोज ही खाने (डिनर) की व्यवस्था होती है, जो कलाकारों और पदाधिकारियों के लिए होता है। इसमें सादा खाना जैसे दाल, सब्जी, रोटी आदि चीजें शामिल रहती हैं। लेकिन राम बारात को ध्यान में रखते हुए ही आज खाने के लिए खास मेन्यू तैयार किया गया है, जिसमें शादियों व पार्टियों में मिलने वाले भोजन को रखा गया है।