हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन को लेकर तैयारियां शुरू
नई दिल्ली । देश की पहली हाईस्पीड रैपिडएक्स ट्रेन में लोग जल्द सफर कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इसे लेकर तैयारियां तेज हैं। सोमवार को पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त व एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई तक सफर कर सुरक्षा का जायजा लिया। वसुंधरा सेक्टर-आठ में संभावित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली व जरूरी दिशानिर्देश दिए। हालांकि, उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि अभी तय नहीं है, पर संभावना जताई जा रही है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच हो सकता है। सोमवार दोपहर करीब पौने दो बजे पुलिस आयुक्त अजय मिश्र, जिलाधिकारी राकेश सिंह तमाम अधिकारी साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे। एनसीआरटीसी अधिकारियों के साथ यहां स्टेशन पर पूरी व्यवस्था देखी। सभी अधिकारी रैपिडएक्स ट्रेन में सवार होकर गाजियाबाद स्टेशन पहुंचे, जहां निरीक्षण किया। फिर दुहाई तक जाने के बाद करीब पौने तीन बजे लौटकर साहिबाबाद स्टेशन पहुंचे और बाहर निकलकर पूरा रूट देखा। वसुंधरा सेक्टर आठ में आवास विकास परिषद (आविप) की खाली भूमि पर उद्घाटन कार्यक्रम होने की संभावना है। रैपिडएक्स स्टेशन के बाद सभी अधिकारी पैदल वहां पहुंचे। सोमवार सुबह से मिट्टी डालकर बुलडोजर से भूमि समतल करने का काम हो रहा है। कार्यक्रम स्थल के बीच में आने वाले बिजली के तार व खंभों को ढंकने, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि जरूरी दिशानिर्देश दिए गए। संभावित कार्यक्रम स्थल के आसपास खाली भूमि पर काफी झुग्गी-झोपड़ियां बनी थीं। सोमवार सुबह से ही लाउडस्पीकर से झुग्गियों को खाली करने की घोषणा की गई। काफी लोग तो सामान लेकर बाहर आ गए, पर कुछ लोगों के सामान अंदर रहे गए। कर्मचारियों ने बुलडोजर चला दिया। महिलाएं बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं। इस पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश पी ने सभी को सामान निकालने के बाद ही झुग्गियों को हटाने के निर्देश दिए।