8 हफ्ते की गर्भवती नाबालिग ने सुसाइड किया, लिव-इन पार्टनर फरार, जांच में जुटी पुलिस

Crime: राष्ट्रीय राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बवाना इलाके में 8 हफ्ते की गर्भवती नाबालिग युवती ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में युवती के लिव-इन पार्टनर पर आत्महत्या के लिए उकसाने और यौन शोषण का मामला दर्ज किया है। यह घटना सोमवार की है, जब नाबालिग अपनी बड़ी बहन के घर आई हुई थी। वहीं पर उसने अचानक आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। एक दूसरे मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने नाबालिग लड़की से बार-बार दुष्कर्म करने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपी ने अदालत में तर्क दिया था कि उसकी लड़की से दोस्ती थी। उसकी सहमति से ही दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने थे। हालांकि अदालत ने इस तर्क को खारिज कर दिया।
लिव-इन पार्टनर से विवाद के चलते तनाव में गर्भवती नाबालिग
गर्भवती नाबालिग लड़की के सुसाइड केस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 16 साल की युवती का अपने लिव-इन पार्टनर से अक्सर विवाद होता था। इसी तनाव के चलते वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और पॉक्सो एक्ट की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही अन्य धाराओं में भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल रिकॉर्ड की जांच के बाद पूरे मामले की परतें खुलेंगी। फिलहाल, परिवार और समाज में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है।