'अपने' बने 'पराये'! रैना और रायडू ने चेन्नई की रणनीति पर साधा निशाना
Raina-Rayudu: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत सबसे खराब है. अब तक खेले 8 मैचों में ये टीम 6 हार चुकी है और 10 टीमों के दंगल में पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर है. टीम की इस खराब हालत की वजह है उसकी बल्लेबाजी, जिसने बेड़ा गर्क कर रखा है. लगातार पीली जर्सी वाली इस IPL टीम के खराब खेल से तंग आकर कल तक तो सिर्फ गैर ही निशाना साध रहे थे. लेकिन अब अपनों ने भी उंगलियां उठानी शुरू कर दी है. हद तो तब हो गई जब उन्हें भी इस सीजन टीम की काबिलियत पर शक होने लगा, जो इसे डिफेंड करने के लिए लड़ पड़ते थे. मुंबई इंडियंस से हार के बाद उन्हें भी ये कहते देखा गया कि इतनी खराब टीम उन्होंने CSK की नहीं देखी.
CSK की उसके अपनों ने ही कोसा
अब सवाल है कि CSK के वो अपने कौन हैं, जो अब परायों जैसा बर्ताव कर रहे हैं? इस लिस्ट में एक नाम सुरेश रैना का है, जिनके होते हुए CSK कभी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से चूकी नहीं और दूसरे हैं अंबाती रायडू. दोनों ने मिलकर मुंबई से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की धज्जियां उड़ा दी. उन्होंने उनके ऑक्शन से लेकर टीम सेलेक्शन तक, गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक, हर चीज पर सवाल उठाए हैं.
इतनी खराब टीम CSK की कभी नहीं देखी- रैना
एक पोस्ट मैच शो में सुरेश रैना को ये कहते देखा और सुना गया कि उन्होंने CSK की इतनी खराब टीम कभी नहीं देखी. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट से ऑक्शन अच्छा नहीं हुआ है, जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है. सुऱेश रैना वही खिलाड़ी हैं, जिनके होते हुए CSK कभी फेल नहीं हुई है. कहने का मतलब ये कि टीम ने हर बार उनके रहने पर प्ले ऑफ का टिकट कटाया है. रैना की मौजूदगी में CSK ने 11 सीजन खेले और हर बार वो प्ले ऑफ तक पहुंची. वहीं रैना के बिना उसने 5 सीजन खेले मगर सिर्फ 1 सीजन में ही प्ले ऑफ तक पहुंची है.
अंबाती रायडू ने भी खराब बल्लेबाजी पर बोला ठीकरा
रैना की ही तरह अंबाती रायडू भी चेन्नई सुपर किंग्स पर भड़कते दिखे. उन्होंने मुंबई के खिलाफ CSK की बैटिंग पर हमला बोला. स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो में रायडू ने कहा कि बल्लेबाजी एकदम बेकार रही. मिडिल ओवर्स में कोई इंटेट नहीं दिखी. जिस तरह से बल्लेबाजी हुई, लगा ही नहीं कि CSK खेल रही है. उनकी बल्लेबाजी T20 वाली लगी ही नहीं. आगे के मैचों में उन्हें अपना लेवल उठाना होगा. थोड़ा इंटेट दिखाना होगा. हालांकि, मैं उन्हें इस सीजन अब वापसी करते नहीं देख पा रहा.