नॉर्वे की शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया
ओस्ले। नॉर्वे की शिक्षा मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। उन पर चीटिंग करने के आरोप थे। शिक्षा मंत्री सैंड्रा बोर्च ने माना कि उन्होंने 2014 में मास्टर डिग्री में दिए जाने वाले थीसिस को कॉपी-पेस्ट किया था। 35 साल की सैंड्रा बोर्च ने कहा- मैंने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने किसी और स्टूडेंट के थीसिस को देखकर अपना थीसिस लिखा था। मैंने सोर्स का नाम भी नहीं लिखा था। दरअसल, थीसिस में जिस जगह से जानकारी ली गई है उसे कोट करना पड़ता है। सैंड्रा ने ऐसा नहीं किया था। नॉर्व के एक मीडिया हाउस को सैंड्रा के थीसिस और दो अन्य स्टूडेंट्स के थीसिस में समानताएं दिखी थीं। मीडिया हाउस का कहना था कि तीनों के थीसिस में एक जैसी ही गलतियां हैं। इसका मतलब यह हुआ की सैंड्रा ने दूसरे स्टूडेंट्स की लिखी हुई गलतियां भी अपने थीसिस में लिख ली थीं। उन्होंने रेफरेंस में स्टूडेंट्स का नाम भी नहीं लिखा था।