नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में लगातार बहुमंजिला इमारतें जगह-जगह पर बनायी जा रही है, जिसकी वजह से पेड़ों की कटाई भी तेजी से हो रही है. ऐसी परिस्थिति को देखते हुए वन विभाग इस बार करीब दो दर्जन विभागों की मदद से गौतमबुद्ध नगर जनपद में करीब दस लाख से अधिक पौधे लगाने जा रहा है. जिसमें शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने का काम किया जाएगा. शासन द्वारा जहां नौ लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, वहीं वन विभाग द्वारा इससे अधिक पौधे लगाने का काम करने में जुटा है.

वन विभाग द्वारा 16 लाख से अधिक पौधे तैयार किए जा चुके है, जिन्हें लगाने का काम किया जाएगा. यह जानकारी डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को दिया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य से एक लाख अधिक पौधे लगाने का काम इस बार किया जाएगा.

वन विभाग लगाएगा 10 लाख से अधिक पौधे

पर्यावरण को बेहतर बनाए जाने और और प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से वन विभाग द्वारा दस लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा 9 लाख 31 हजार 520 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है. जिसको ध्यान में रखते हुए वन विभाग 26 विभागों की सहायता से करीब 10 लाख 31, 520 पौधे लगाने का निर्णय लिया है.

पौधे लगाने का वन विभाग का ये है लक्ष्य 

डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वन विभाग को 12 लाख 20 हज़ार 100 पौधे लगाने को कहा गया है, जबकि वन विभाग 220100 पौधे लगाने का काम करेगा. वहीं अन्य विभागों को 8 लाख 11420 का लक्ष्य दिया गया है और उनके द्वारा विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 14 लाख पौधे पूरी तरह से लगाने के लिए तैयार है. इसमें 2,78,540 पौधे ऐसे हैं जो पिछले वर्ष नहीं लगाए गए. उन्हें लेकर इस बार 16 लाख 78,540 पौधे लगाने के लिए पूरी तरह से वन विभाग की अलग-अलग नर्सरी में तैयार है. उन्होंने बताया कि 40 से 45 प्रकार के पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है.

डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी ने दी जानकारी 

डिविजनल फॉरेस्ट अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 40 से 45 प्रकार के लगाए जाने वाले पौधों को चार कैटेगरी में बांटा गया है. जिसमें फलदार, छायादार, फूलदार सहित अन्य है. उन्होंने बताया कि पौधे लगाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें तीनों प्राधिकरण नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना के साथ ही पुलिस विभाग भी शामिल रहेगा. जिन जगहों पर यह पौधे लगाए जाएंगे और जिनके द्वारा लगाये जायेगे उनकी देखरेख भी उसी विभाग के द्वारा की जाएगी. पौधे ज्यादातर हाइवे और सोसाइटी और विभागों के आसपास के साथ ही पार्कों में लगाए जाएंगे.