जी-20 सम्मेलन के दौरान लुटियंस दिल्ली में बसों की नो एंट्री
नई दिल्ली । दिल्ली में अगले महीने सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है और इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दुनिया के शीर्ष नेताओं और बड़ी संख्या में विदेशी मेहमानों के राजधानी में होने की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस की ओर से आम लोगों को खास एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सलाह दी गई है कि इस दौरान मेट्रो का इस्तेमाल किया जाए। दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को लुटियंस दिल्ली में आने-जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें। सम्मेलन को देखते हुए इस इलाके में बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध लागू रहेगा। यह प्रतिबंध 7 सितंबर की आधी रात से 10 सितंबर की आधी रात तक लागू रहेगा। यातायात पुलिस के विशेष आयुक्त एसएस यादव ने शिखर सम्मेलन के दौरान यातायात की तैयारी को लेकर कहा कि जी-20 में ट्रैफिक अरेंजमेंट की जिम्मेदारी हमारी है, इसमें अलग अलग देशों से सुरक्षा एजेंसी भी आएंगी। इसके लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर वर्चुअल हेल्पडेस्क बनाया जाएगा जिसमें उपलब्ध यातायात और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी और उसे सूचीबद्ध भी किया जाएगा।उन्होंने कहा, “इस दौरान आवश्यक सेवाओं या एंबुलेंस की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा। मेडिकल सर्विसेज के लिए कोई रोक नहीं है। हमने 24 जंक्शन तलाश किए हैं जहां सबसे ज्यादा एंबुलेंस चलती हैं। हालांकि नई दिल्ली क्षेत्र में बसों के संचालन पर रोक रहेगी, लेकिन दिल्ली मेट्रो पर किसी तरह का बैन नहीं होगा। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इस दौरान मेट्रो का इस्तेमाल करें।”यातायात पुलिस की ओर से सलाह दी गई कि एयरपोर्ट जाने के लिए उस दौरान या तो एमजी रोड का इस्तेमाल करें या फिर बेहतर होगा मेट्रो का इस्तेमाल करें।