नई दिल्ली-पानीपत स्पेशल ट्रेन पांच मिनट पहले चलेगी....
नई दिल्ली-पानीपत स्पेशल ट्रेन का समय रविवार से बदल जाएगा। रेलवे ने इस ट्रेन को पांच मिनट पहले संचालित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा रेलवे ने होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन को आगरा कैंट तक विस्तार दिया है। लिहाजा, ट्रेन अब आगरा कैंट तक चलेगी और इस यात्रा विस्तार की वजह से ट्रेन (14012/14011) होशियारपुर-दिल्ली-होशियारपुर एक्सप्रेस बरास्ता नई दिल्ली होकर चलेगी। ट्रेन संख्या 04450/64464 पानीपत-नई दिल्ली स्पेशल की समय सारणी 27 अगस्त से प्रभावी हो जाएगी। पानीपत से यह ट्रेन सुबह 4:55 बजे चलेगी और सदर बाजार स्टेशन सुबह 6:46 बजे पहुंचेगी। वापसी में नई दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 7:25 बजे चलेगी। ट्रेन दिवाना, समालखा, भोड़वाल माजरी, गनौर, राजलू गढ़ी, संदल कलां, सोनीपत, हरसाना कलां, राठधना, नरेला, होलंबी कलां, खेड़ा कलां, बादली, आदर्श नगर, आजादपुर, सब्जी मंडी, सदर बाजार ठहरेगी। ट्रेन संख्या 14012 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस रात 10:25 बजे चलेगी और वापसी में ट्रेन संख्या 14011 आगरा कैंट- होशियारपुर एक्सप्रेस शाम 7:10 बजे चलेगी। होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को यात्रा विस्तार देने से अन्य कई ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 22431 सूबेदारगंज-उधमपुर, ट्रेन संख्या 14631 देहरादून-अमृतसर, ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी, ट्रेन संख्या 14611 गाजिपुर सिटी-श्री माता वैष्णो देवी, ट्रेन संख्या 14618 अमृतसर-बनमनखी, ट्रेन संख्या 12237 वाराणसी-जम्मूतवी समेत कुल 11 ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे ने ट्रेन संख्या 12485/86 हजूर साहिब-श्रीगंगानगर-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस को शहगांव स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है।