दिल्ली के खिलाफ मुंबई की रोमांचक जीत, करुण नायर की उम्मीदों पर फेरा पानी
DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने देश की राजधानी आकर IPL 2025 में अपनी हार के सिलसिले पर रोक लगा ही दी. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हरा दिया. अरुण जेटली स्टेडियम में इस सीजन का पहला ही मैच खेला गया और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के पास लगातार पांचवा मैच जीतने का मौका था. अक्षर पटेल की ये टीम एक वक्त पर जीत की स्थिति में दिखी भी थी. लेकिन गैर-जिम्मेदाराना हाथ आए मैच को गंवा दिया. 19वें ओवर में लगातार 3 रन आउट के साथ ही दिल्ली ने हाथ आया मैच गंवा दिया. दिल्ली की इस सीजन में ये पहली ही हार है.
रविवार 13 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाते हुए 206 रन के लक्ष्य को हासिल करने की पूरी कोशिश की और 15वें ओवर तक जीत की स्थिति में नजर आ भी रही थी. मगर आखिरी 4 ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने गैर-जिम्मेदारान शॉट्स खेलकर मुंबई को वापसी का मौका दिया और फिर मैच गंवा दिया. इसका सबसे बड़ा उदाहरण 19वें ओवर में दिखा, जब टीम को 9 गेंदों में 15 रन की जरूरत थी और 3 विकेट बाकी थे लेकिन लगातार 3 गेंदों पर आखिरी 3 बल्लेबाज रन आउट हो गए.
तिलक-नमन की जोरदार बल्लेबाजी
मगर स्थिति यहां तक कैसे पहुंची, पहले वो जानते हैं. मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 205 रन का दमदार स्कोर खड़ा किया. उसके लिए तिलक वर्मा (59 रन, 33 गेंद) ने एक और तेज अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि नमन धीर (38 रन, 17 गेंद) ने फिर से आखिरी ओवरों में तूफानी अंदाज में रन बटोरे. दोनों ने मिलकर 33 गेंदों में ही 62 रन की साझेदारी की. इन दोनों से पहले सूर्यकुमार यादव (40) और रायन रिकलटन (41) ने भी दमदार पारियां खेलीं. वहीं दिल्ली की ओर से एक बार फिर कुलदीप यादव सबसे असरदार गेंदबाज रहे और सिर्फ 23 रन देकर 2 बड़े विकेट ले गए.
करुण की मेहनत पर दिल्ली वालों ने फेरा पानी
इसके बाद दिल्ली ने पहली गेंद पर ही जेक-फ्रेजर मैक्गर्क का विकेट गंवा दिया. मगर यहां पर आए इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट करुण नायर (89 रन, 40 गेंद, 12 चौके, 5 छक्के), जो 3 साल बाद कोई IPL मैच खेल रहे थे. इस बल्लेबाज ने आते ही गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दी और सबसे ज्यादा निशाना जसप्रीत बुमराह को बनाया. बुमराह के खिलाफ सिर्फ 9 गेंदों में उन्होंने 26 रन कूट दिए, जिसमें 2 छक्के और 3 चौके जमाए. हालांकि, सैंटनर की एक बेतरीन गेंद पर बोल्ड होकर वो शतक से चूक गए. करुण ने 12वें ओवर तक ही दिल्ली को 140 रन के करीब पहुंचा दिया था.
मगर उनके आउट होते ही दिल्ली का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ा गया. मिचेल सैंटनर (2/43) और कर्ण शर्मा (3/36) की स्पिन जोड़ी ने 5 विकेट लेकर मुंबई की वापसी कराई. फिर 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 5 रन दिए, जिसने दिल्ली को दबाव में डाल दिया. आखिरी 2 ओवर में टीम को 23 रन चाहिए थे और 3 विकेट बचे थे. आशुतोष ने 3 गेंदों में 10 रन बटोर भी लिए थे, मगर अगली 3 गेंदों पर 3 रन आउट ने दिल्ली को 193 रन पर ही रोक दिया और टीम सीजन में पहला मैच हार गई.