परिवारजनों को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने लगा ली फांसी

भोपाल ।प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी परिवार के आठ लोगों की सामूहिक रुप से निर्मम हत्या कर दी गई। अपने ही परिजनों की हत्या करने के बाद आरोपी भी फांसी के फंदे पर झूल गया। छिंदवाडा जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में एक आदिवासी परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई । परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी मार कर हत्या की और इसके बाद हत्यारे ने भी फांसी लगा कर स्वयं भी इहलीला समाप्त कर ली है। पुलिस के अनुसार युवक की हाल ही में शादी हुई थी। एसपी मनीष खत्री के अनुसार घटनास्‍थल से कुल्‍हाड़ी बरामद कर ली गई है। घटना जिला मुख्‍यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। मरने वालों में मां, बहन, भाई, भाभी पत्‍नी और तीन बच्‍चे शाम‍िल हैं। आरोपित ने सबसे पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा। इसके बाद मां बहन, भाई भाभी, भतीजे व भतीजियों को मारा। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बीते 21 मई को ही आरोपित की शादी हुई थी। आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है।हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी परिवार के एक युवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता -पत्नी, बच्चे और भाई सहित अपने परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद स्वयं भी फांसी से झूल गया । घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है।सामूहिक हत्‍याकांड की सूचना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है । आरोपित ने भाई के एक बच्‍चे पर भी हमला किया था, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया और पुलिस को जानकारी दी। सभी लोग आसपास के घरों में ही रहते थे।छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार में यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के मुखिया ने कुल्हाड़ी मार कर कर दी है। इसके पश्चात मुखिया ने भी फांसी लगा कर स्वयं की इहलीला समाप्त कर ली है। हत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। घटना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार आरोपित मानसिक विक्षिप्‍त बताया जा रहा है। वह नशे का आदी तो नहीं था इसकी भी पड़ताल की जा रही है। घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपित का पत्‍नी से विवाद था। विवाद के दौरान ही यह घटना हुई।छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मौके के लिए रवाना हो गए हैं । विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।