दिल्ली के कई रास्तों पर दिख रहा लॉकडाउन सा नजारा
नई दिल्ली । भारत इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है जिसके तहत पूरी दिल्ली 7 सितंबर से ही एक किले के रूप में तब्दील हो गई है। इस खबर को लेकर बीते 15 दिनों से ही कई तरह की खबरें आ रही हैं कि दिल्ली तीन दिन के लिए बंद रहेगी। ऐसे में लोग अब भी परेशान हैं कि आखिर अगर उन्हें कहीं जाना है तो वह कैसे जाएंगे। ऐसे में आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस पूरी तरह से स्पष्ट कर चुकी है कि पूरी दिल्ली नहीं केवल नई दिल्ली क्षेत्र में आने वाले इलाके बंद हैं। हालांकि यहां भी अनिवार्य सेवाओं पर कोई रोक नहीं है। दिल्ली के कई ऐसे इलाके हैं जहां विशेष सख्ती है वहीं कई इलाकों व रास्तों पर ढील भी है। आगे पढ़ें कौन से हैं वो रास्ते जो आज भी खुले हैं और कहां दिख रहा है लॉकडाउन जैसा नजारा पुलिस ने नई दिल्ली के कुछ इलाकों को आम लोगों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है और इसे सुरक्षा की दृष्टि से तीन जोन में बांटा है। नियंत्रित क्षेत्र-1 में में शुक्रवार सुबह 5 बजे से 10 सितंबर की रात 11.59 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे।