नई दिल्ली । सर्दी के मौसम में घर या दफ्तर से बाहर शरीर को गर्मी देने के लिए अब अलाव जलाने की जरूरत नहीं होगी। बैटरी से गर्म होने वाले परिधान प्रदूषण रहित विकल्प हो सकते हैं। जी हां, विनहीट नाम से तैयार यह परिधान रात में काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों और अन्य कर्मियों को सर्दी से बचाने का स्वच्छ विकल्प देता है। गर्मी के लिए उन्हें बायोमास या ठोस कचरा जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैटरी का स्विच आन करना होगा और परिधान गर्म हो जाएंगे। दरअसल, ‘स्वच्छ हवा, बेहतर स्वास्थ्य’ विषयक संवाद के दौरान गुरुवार को होटल हयात रिजेंसी में ‘हवा के साथी’ शीर्षक से प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए कई विकल्प दर्शाए गए। अनेक विकल्प स्कूली बच्चों की रचनात्मकता से ये विकल्प सामने आए हैं। प्रदर्शनी में आइडिएटर फेलोशिप के परिणाम भी प्रदर्शित किए गए। फेलोशिप को यूएसएड के तहत सीईईईडब्ल्यू ने थिंक स्टार्टअप्स के साथ मिलकर संचालित किया था। सामने आए विकल्प इस प्रकार हैं- हस्तशिल्पियों के लिए नेचुरल गैस से चलने वाली भट्ठी बहुत उपयोगी है। अभी कारीगरों के साथ इसका परीक्षण जारी है। इससे कोयले की तुलना में धातुओं को पिघलाने का खर्च 40 प्रतिशत तक घटाने में सफलता मिली है।