सलमान खान को पिछले कुछ समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. एक्टर फिलहाल हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) की शूटिंग कर रहे हैं. पता चला है कि शूटिंग के लिए उन्हें 4-लेवल की सुरक्षा दी गई है. भाईजान को फिर भी नई धमकी मिल गई है. अब एक और अपडेट से पता चला है कि सलमान को एक गाने को लेकर नई धमकी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान का पीछा नहीं छोड़ रहा है.

रश्मिका के साथ सिकंदर की शूटिंग कर रहे सलमान
सलमान खान हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी है. इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग सेट से हाल में कुछ वीडियो और तस्वीरें लीक हुई थीं.  इस बीच सिकंदर के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने नई धमकी दे डाली है. मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को 7 नवंबर, 2024 की रात को सलमान खान के लिए एक नई धमकी मिली.

सिकंदर के सॉन्ग राइटर को बनाया निशाना
धमकीभरे मैसेज में सिकंदर के एक गाने का संदर्भ दिया गया था. धमकी में लिखा था कि अगर सलमान खान के लिए कोई गीतकार गाना लिखेगा तो उसकी जान चली जाएगी. यह एक चेतावनी थी. मैसेज में लिखा था, "गीतकार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह अब गीत नहीं लिख पाएगा. अगर सलमान खान में हिम्मत है, तो उन्हें बचा ले."

वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, और जांच जारी है. इससे पहले शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई. कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने कर्नाटक से एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने सलमान खान से 5 करोड़ फिरौती मांगते हुए धमकी दी थी. सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की बात करें तो, फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. इसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. सिकंदर ईद 2025 पर सिनेमाघरों में आने वाली है.