सहारनपुर हाईवे के निर्माणाधीन पिलर पर गिरा मजदूर
दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक हाईवे पिलर के निर्माण के किए गए गड्ढे में मजदूर गिर गया, जिससे लोहे की रॉड उसके शरीर में घुस गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी घटनास्थल पर बुला लिया था।
पुलिस के अनुसार, सोमवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाईवे पिलर निर्माण के लिए बनाए गए गड्ढे में गिर गया है और उसके शरीर में लोहे की रॉड फंस गई है। मौके पर पहुंची टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया और कामगार के शरीर में फंसी लोहे की रॉड को काटने की बाद उसे जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया।
इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने मजदूर की सर्जरी के बाद रॉड के टुकड़े को शरीर से निकाल दिया। अब व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान 32 वर्षीय सैयद कामेल पुत्र सैयद मुस्तफा निवासी 1361 गली नंबर 2 धरमपुरा गांधी नगर दिल्ली के रूप में हुई है। मछली बाजार, शास्त्री पार्क के पास सहारनपुर हाईवे निर्माण कार्य चल रहा था। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।