केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के अलाप्पुझा जिले में दूषित पानी में रहने वाले अमीबा के कारण हुए दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण से प्रभावित एक किशोर की मौत हो गई। अलप्पुझा जिले के पनावल्ली का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस नामक बीमारी से संक्रमित था।किशोर की मौत की पुष्टि करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य में इस दुर्लभ संक्रमण के ऐसे पांच मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।

पहली बार 2016 में और उसके बाद 2019, 20 और 22 में ऐसे मामले सामने आए। जॉर्ज ने कहा इस रोग के मुख्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे आना हैं।पूर्व में भी इससे संक्रमित सभी मरीजों की मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने कहा कि मानव मस्तिष्क तब संक्रमित हो जाता है जब मुक्त-जीवित, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं। बीमारी की गंभीर प्रकृति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को दूषित पानी में स्नान करने से बचने की सलाह दी है।