देवघर । केवल सोलह ‎दिनों में बाबा बैद्यनाथ के मं‎दिर में साढ़े सोलह लाख रुपये से अ‎धिक की दानरा‎शि प्राप्त हुई है। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में साल भर लाखों लाख श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने पहुंचते हैं। इस दौरान भक्त बाबाधाम मंदिर में भोलेनाथ पर चढ़ावा के रूप में धन भी देते हैं। रविवार को बाबा बैजनाथ मंदिर प्रांगण स्थित सभी दानपात्र को खोला गया जिसमें 658925 रुपये दान स्वरूप प्राप्त हुए। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी कि श्रावणी मेला आरंभ होने से पूर्व रविवार को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 19 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल 6,58,925 भारतीय रुपये के अलावा नेपाली रुपिया 855, भूटानी नेगुलत्रम 005, नाइजरिया नायरा-200 दान स्वरूप प्राप्त हुआ।
मंदिर के दान पात्र को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया। पात्र से निकले पैसे को गिनती के लिए मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया। गौरतलब है कि इससे पहले 15 जून 2023 को बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ सभी दानपत्रों को खोला गया था। यहां मं‎दिर में दर्शन के ‎लिए देश विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबाधाम पहुंचते हैं और बाबा पर जल अर्पण करने के साथ-साथ दान स्वरूप रुपये, सोना-चांदी सहित अन्य पूजन सामग्री चढ़ाते हैं। सोमवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है, जिसको देखते हुए आज मंदिर के सभी दानपात्र को खोला गया जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा दान स्वरूप पैसे की गिनती की गई जिसके बाद पुनः सभी दानपात्र को पदाधिकारी के देखरेख में लॉक कर दिया गया।