उमरिया :  जेल अधीक्षक डी० के० सारस ने बताया कि जिला जेल उमरिया में प्रवेश हुये 119 बंदियों की एच.आई.वी., सिफलिस स्कीनिंग के लिए शिविर आयोजन किया गया। जेल में ही जांच केन्द्र होने से जेल चिकित्सक के निर्देशन में 86 बंदियो का जांच की गई । नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति जिला उमरिया डाक्टर मुकुल तिवारी एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन के निर्देशन में आयोजित कैम्प में परामर्शदाता शिवांशु सिंगौर, अनुज रजक, नीलेश लखेरा एवं प्रियंका यादव जाँच , परीक्षण हेतु उपस्थित हुये। शिविर मे 33 बदियों की जाँच की गई। इस अवसर पर जेल चिकित्सक डॉ एस. के. जैन, जेल अधीक्षक डी. के. सारस एवं जेलर , उप अधीक्षक माखन सिंह मार्काे तथा मेलनर्स कनिका रामपाल उपस्थित रहे। ड्यूटीरत मुख्य प्रहरी ने बंदियो को अनुशासन में रखकर शिविर में उपस्थित कराकर आयोजन को सफल बनाया गया।