जी-20 में भारत की मेजबानी से राष्ट्राध्यक्ष गदगद
नई दिल्ली । जी-20 के अब तक के इतिहास में भारत की अध्यक्षता में हुआ शिखर सम्मेलन सबसे महत्वकांक्षी व प्रभावशाली रहा है। तमाम राष्ट्राध्यक्ष भारत की मेजबानी से काफी प्रसन्न नजर आए। इस दौरान इंटरनेट मीडिया में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और जी-20 भारत, 2023 ये चारों एक्स पर शीर्ष पर ट्रेंड कर रहे हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ जी-20 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए थे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दोनों का स्वागत जय श्रीराम के साथ किया था। उन्होंने दंपति का देश के दामाद और बेटी के तौर पर भी स्वागत किया था। इस दौरान अक्षता भारतीय व साधारण परिधान में ही नजर आईं। ऋषि और अक्षता की भारतीय अपनत्व व हिंदुत्व वाली केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई। रविवार को दंपति ने अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाजों से भगवान स्वामीनारायण के दर्शन व आरती की। ऋषि ने हिंदू होने पर गर्व भी जताया था। इस दौरान अक्षता साधारण सूट-सलवार और ऋषि सफेद कमीज व काली पैंट में नजर आए। ऋषि की पत्नी अक्षता भारतीय आइटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति की बेटी हैं। एक्स पर अक्षता मूर्ति वाला हैशटैग 4,841 पोस्ट के साथ ट्रेंड कर रहा था। जी-20 में भारत की मेजबानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत व दोस्ती से गदगद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नजर आए। बाइडन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब पूरी दुनिया जलवायु संकट और आर्थिक संकट जैसी समस्याओं से जूझ रही है, तब इस बार के जी-20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि यहां से अभी भी जलवायु संकट और जंग जैसे कई दूसरे मुद्दों का समाधान निकाला जा सकता है। बाइडन का पूरा नाम जोसेफ राबिनेट बाइडन है। उनका जन्म 20 नवंबर, 1942 में हुआ था। वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति हैं। जार्जिया मेलोनी का जन्म 15 जनवरी, 1977 को रोम में हुआ था। वह एक इटाली की पत्रकार और नेता हैं। वह अंग्रेजी, स्पेनिश और फ्रेंच बोलती हैं। वह वर्ष 2006 में पहली बार सांसद बनी थीं। वर्ष 2008 में सबसे कम 31 साल की उम्र में इटली की युवा मंत्री बनी थीं।