प्रदूषण के खिलाफ एक्शन में सरकार
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान तैयार करने को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण विभाग और डीपीसीसी के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सर्दी के मौसम में होने वाले प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम से पिछले 9 सालों में पीएम10 में 42 प्रतिशत और पीएम2.5 में 46 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान में पराली व कूड़ा जलाना, वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, औद्योगिक प्रदूषण, वाररूम व ग्रीन एप को उन्नत बनाना और केंद्र सरकार व पड़ोसी राज्यों से संवाद जैसे फोकस बिंदु मुख्य रूप से शामिल होंगे। 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में विंटर एक्शन प्लान को लेकर “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा। 14 सितंबर को सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर विंटर एक्शन प्लान के लिए निर्धारित फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी। विंटर एक्शन प्लान के तहत तात्कालिक और दीर्घकालिक योजना बनाकर उसको लागू किया जाएगा। मंत्री गोपाल राय ने बताया कि विंटर एक्शन प्लान को लेकर 12 सितंबर को दिल्ली सचिवालय में “एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट” का आयोजन किया जाएगा इसमें एक्सपर्ट द्वारा दिए गए सुझाव को विंटर एक्शन प्लान में शामिल किया जाएगा। इस एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीट में मुख्य रूप से 24 संस्थाओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही 14 सितंबर को सभी संबंधित 28 विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्धारित फोकस बिंदुओं पर संयुक्त कार्ययोजना तैयार की जाएगी। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया की दिल्ली के अंदर कई एजेंसियां प्रदूषण को लेकर कार्यरत है, जिनकी अलग-अलग भूमिका होती है।