पूर्वी दिल्ली की गांधी नगर मार्केट में गांधी नगर थाने के बराबर में स्थित प्लाई बोर्ड की दुकान में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना सुबह चार बजे हुई है। सूचना पर दमकल विभाग ने 15 गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजा। दमकलकर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के बाद दुकान के आसपास धुआं ही धुआं नजर आ रहा है। आग लगने की घटना के बाद चार बजे से थाने के पुलिसकर्मी बाहर है, धुआं होने की वजह से कोई पुलिसकर्मी थाने में नहीं जा पा रहा है। आग अभी भी लगी हुई है। आग किस वजह से लगी है, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।