इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त सैन्य एक्शन की आशंका के चलते पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। इसके चलते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आपातकाल जैसे हालात बने हुए हैं। यहां के स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द करते हुए सभी चिकित्सा कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया है।
दरअसल झेलम वैली के स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा 25 अप्रैल को जारी आदेश में आपात स्थिति का हवाला देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस चालकों को हर समय ड्यूटी पर तैनात रहना होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि किसी भी प्रकार की छुट्टी या स्थानांतरण की अनुमति नहीं दी जाएगी और सरकारी वाहनों के निजी उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
माना जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद पीओके पर आपात स्थिति को भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी बेहद गंभीरता से ले रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि नियंत्रण रेखा एलओसी के नजदीकी क्षेत्रों में सैन्य या आतंकी गतिविधियों में तेजी आ सकती है, विशेषकर उन इलाकों में जो पहलगाम के सामने पड़ते हैं।