इस साल सर्दियों में बिजली की मांग तोड़ सकती है रिकॉर्ड
नई दिल्ली। इस साल सर्दियों में दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोत्तरी हो सकती है। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों ने बताया कि बिजली की मांग पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। संभावना है कि 5700 मेगावट के आंकड़े को पार कर सकती है। डिस्कॉम अधिकारी के अनुसार, इस सर्दी में दिल्ली की अधिकतम मांग बिजली मांग पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। बता दें कि पिछले साल सर्दी के मौसम में बिजली की मांग 5526 मेगावट पर पहुंच गया था, जो दिल्ली में सर्दी के मौसम यह रिकॉर्ड रहा है। पिछली सर्दियों में बीएसईएस के बीआरपीएल और बीवाईपीएल क्षेत्रों में अधिकतम शीतकालीन बिजली की मांग क्रमशः 2,338 मेगावाट और 1,181 मेगावाट तक पहुंच गई थी। बीएसईएस के एक अधिकारी ने कहा कि इस साल बीआरपीएल और बीवाईपीएल के लिए यह क्रमश: 2,400 मेगावाट और 1,200 मेगावाट से अधिक हो सकता है। बीएसईएस के अधिकारी ने बताया कि किसी भी मौसम में विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित करना उचित बिजली व्यवस्था के साथ-साथ सटीक मांग पूर्वानुमान और मजबूत वितरण नेटवर्क का भी कार्य है। इन सभी पहलुओं पर बीएसईएस डिस्कॉम अपने लगभग 50 लाख उपभोक्ताओं या लगभग दो करोड़ निवासी के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।