नोएडा में हिट एंड रन के शिकार बुजुर्ग की अस्पताल में मौत
नई दिल्ली। सेक्टर-119 स्थित एल्डिको आमंत्रण सोसायटी के बाहर दीपावली की रात एक कार चालक ने आठ वर्षीय बच्ची समेत तीन को रौंद दिया था। हादसे में घायलों का एक सेक्टर-71 स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार चल रहा है। शनिवार को घायल बुजुर्ग की मौत हो गई। सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा मामले की जांच कर रही है। विजय पाल (72), सौरभ सिंह (40) और एक आठ साल की बच्ची अरन्या को दीपावली की रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट ने कुचल दिया था। घटना के बाद चालक फरार हो गया था। वहीं हादसे में घायलों को स्थानीय लोग कैलाश अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां तीनों का इलाज चल रहा था। पुलिस ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपित कार चालक पर्थला के विकास यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में आया था कि कुछ लोग बीच सड़क पर पटाखे जला रहे थे। पटाखे के कारण आसपास धुआं हो गया था। इससे तेज रफ्तार चालक को धुंध के कारण सड़क पर मौजूद लोग दिखाई नहीं दिए। वहीं स्वजन का कहना था कि घायलों लोग दीपावली पर घर से बाहर शहर की सुंदरता देखने के लिए निकले थे, लेकिन यह हादसा हो गया। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। कोतवाली पुलिस का कहना है कि घायल बुजुर्ग का इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। उन्हें फ्रैक्चर के साथ सिर में चोट आई है। वहीं एक अन्य घायल पुरुष और बच्ची की हालत में सुधार है। फ्रैक्चर होने के कारण दोनों की सर्जरी करनी पड़ी है। दोनों अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में पुलिस की ओर से पहले आइपीसी की धारा 279 (असुरक्षित वाहन चलाकर दूसरों का जीवन खतरे में डालना) व 338 (जीवन को खतरे में डालकर गंभीर चोट पहुंचाने) की धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही थी। माना जा रहा है कि बुजुर्ग की मौत के बाद पुलिस मामले में गैर इरादतन हत्या की धारा भी केस में बढ़ा सकती है।