30 दिन खाए पिज्जा-बर्गर, स्वास्थ्य में भारी गिरावट
सैन फ्रांसिस्को । अमेरिका के एक शख्स ने रोजाना मैकडोनाल्ड में खाना खाया कि इसका स्वास्थ पर क्या असर पड़ता है? जानने के लिए वह 30 दिनों तक 3 टाइम तक पिज्जा और बर्गर खाया। अभी एक हफ्ते हुए थे कि उसके स्वास्थ में भारी गिरावट देखी गई और डॉक्टरों की टीम ने शख्स को अपने चैलेंज को तोड़ने की सलाह दी। दरअसल, अमेरिका के रहने वाले मॉर्गन स्परलॉक ने मैक्डोनाल्ड में 30 दिनों तक रोजाना तीन टाइम खाना खाया। रोजाना खाने से अपने शरीर में आने वाले बदलाव की उन्होंने वीडियो में रिकॉर्ड की, जिसे डॉक्यूमेंट्री की तरह दर्शकों के सामने लाया गया था। ‘सुपर साइज़ मी’ नाम की इस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। स्परलॉक नाम के इस शख्स ने रोजाना 5 हजार कैलोरी कंज्यूम की, लेकिन बावजूद इसके इनके स्वास्थ में भारी गिरावट दर्ज की गई।स्परलॉक के इस फैसले का स्वास्थ पर काफी बुरा असर डाला। पहले 14 दिनों में उनके स्वास्थ में लगातार गिरावट दर्ज की गई। इनके वजन में लगभग 11 किलोग्राम की वृद्धी दर्ज की गई, लोकिन इनका लीवर पूरी तरह से डैमेज हो गया, हार्ट की बीमारी हो गई और सबसे खतरनाक उनका कोलेस्ट्रॉल बढ़ कर 168 से 230 मिलीग्राम/डेसीलीटर हो गया। स्परलॉक के इस चैलेंज से मैक्डोनाल्ड को भी काफी नुकसान हुआ। मैक्डोनाल्ड के अपने सबसे बड़े लार्जर बर्गर को बंद करना पड़ गया। अगर आप भी मैकडोनाल्ड में रेगुलर पिज्जा और बर्गर खाने को शौकीन हैं, तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। आपको ऐसा लगता होगा कि रोजाना फास्ट फूड खाने से लोगों में केवल फैट बढ़ता है और मोटे हो जाते हैं, तो सिर्फ ऐसा नहीं है।