नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नई दिल्ली । सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा स्थित अन्य शैक्षिक संस्थानों के छात्र, छात्राओं और आसपास रहने वाले लोगों को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों की पहचान बागपत के अक्षय कुमार, मैनपुरी के राजन सिंह, बुरहामपुर (मध्य प्रदेश) के दर्शन, मुजफ्फरपुर (बिहार) के आदित्य कुमार, बदायूं के सतेन्द्र श्रीवास्तव, फिरोजपुर सिटी पंजाब के सागर बजाज, मेरठ के अनित सोम, कौशांबी के अपूर्व सक्सेना, झुंझनू (राजस्थान) के नरेन्द्र कुमार के रूप में हुई है। नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले नौ शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से भारी मात्रा में देशी और विदेशी मादक पदार्थ पदार्थ बरामद किया है। इसकी अतंरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20-25 लाख रूपये है। इसके अतिरिक्त 10 मोबाइल, 3200 रूपये, दो इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे और नशीले मादक पदार्थों की सप्लाई में प्रयोग की जाने वाली एक कार और बरामद की है। आरोपियों को मयूर गोलचक्कर के सामने सर्विस रोड ग्रीन बेल्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध शिलोंग और देशी उदयपुर गांजा 15 किलो 140 ग्राम, 30 ग्राम कोकीन, लगभग 20 ग्राम एमडीएमए (पिल्स), 150 ग्राम चरस, 65 ग्राम विदेशी गांजा आदि मादक पदार्थों को बरामद किया है।