दिल्ली में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। उसने इंटरस्टेट नारकोटिक ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रैकेट के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 56 किलो के आसपास हाई क्वालिटी अफीम बरामद की गई है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बरामद की गई अफीम मणिपुर और असम से लाई गई थी, जिसे उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जाना था। सप्लाई से पहले ही आरोपी दबोचे गए हैं। जिनका नाम परमजीत सिंह और राज कुमार है। दोनों ही सप्लायर जम्मू के रहने वाले हैं। स्पेशल सेल की टीम इस गैंग के सदस्यों को खोजने के लिए पिछले तकरीबन 3 से 4 महीने से पीछे लगी हुई थी और लगातार इस गैंग के बारे में जानकारी जुटा रही थी। इसी कड़ी में सेल को एक इनपुट मिला, जिसके बाद इस कार्टेल के सदस्यों की पहचान की गई और उनकी गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई। अफीम से भरे ट्रक के साथ मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल इलाके से दोनों ही सप्लायर को दबोचा गया जानकारी के मुताबिक, ये रैकेट मणिपुर और म्यांमार की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के आसपास की पहाड़ी इलाकों से कच्चा माल खरीदते हैं। इसके बाद ड्रग्स तैयार किया जाता है और फिर बाद में भारत के अलग-अलग राज्यों में अफीम की सप्लाई की जाती थी। इससे पहले स्पेशल सेल ने पिछले महीने जुलाई में 1।55 किलोग्राम अच्छी गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 2।5 करोड़ रुपए बताई गई थी। पुलिस की टीम ने आरोपियों के ठिकानों से 20 लाख रुपए से अधिक के सोने और चांदी के आभूषण और महिंद्रा थार सहित महंगी कारें भी बरामद की थीं। आरोपियों की पहचान समालखा के सोनिया गांधी कैंप का निवासी 25 वर्षीय परवीन, उत्तम नगर के जीवन पार्क का निवासी 35 वर्षीय मनोज और उत्तम नगर के सीतापुरी का निवासी 35 वर्षीय भीम के रूप में हुई थी।