वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। 7 नवंबर को मैच के दौरान अपने खराब के चलते वह परेशानी में पड़ गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान अपने कप्तान शाई होप से भिड़नी की उनको अब बोर्ड से सजा मिली गई है।

बता दें कि जोसेफ कप्तान शाई होप इस बात को लेकर नाराज थे कि वे मैदान में फील्डिंग सेटिंग चेंज नहीं कर रहे।
उन्हें लगा कि कप्तान शाई होप उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं और वह इतने नाराज हो गए कि उन्होंने कुछ समय के लिए मैच छोड़ दिया।

कुछ समय के लिए वेस्टइंडीज की टीम को केवल 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। अल्जारी ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया, लेकिन फिर वे खेलने के लिए वापस आ गए।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने Alzarri Joseph पर लगाया 2 मैचों का बैन

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में पुष्टि करते हुए कहा कि अल्जारी इस सप्ताह के अंत में केंसिंग्टन ओवल में होने वाले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि अल्जारी का व्यवहार क्रिकेट वेस्टइंडीज द्वारा समर्थित मूल्यों से मेल नहीं खाता था।

सीडब्ल्यूआई के क्रिकेट प्रमुख माइल्स बैसकॉम्ब ने कहा कि अल्जारी ने पिछले मैच में सही तरीके से बर्ताव नहीं किया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को क्रिकेट वेस्टइंडीज के महत्वपूर्ण नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। जो कुछ हुआ, उसके कारण उन्होंने यह दिखाने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया कि स्थिति कितनी गंभीर है।

Alzarri Joseph ने अपनी इस हरकत की वजह से मांगी माफी

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान पारी शुरू होते ही मैथ्यू फोर्ड ने टीम को वेस्टइंडीज टीम को विविकेट दिलाया। तीसरे ओवर में जोसेफ ने कप्तान शाई होप से फील्डिंद प्लेसमेंट पर चर्चा की। ओवर की पहली गेंद फेंकने के बाद जोसेफ बहुत गुस्सा हुए और स्लिप में खड़े फील्डर्स और कप्तान की ओर हाथ हिलाकर इशारा करने लगे।

लेकिन कप्तान ने जोसेफ के कहने पर कोई फील्डिंग सेटिंग चेंज नहीं की। थोड़ी देर बाद, जोसेफ ने 148 किमी/घंटे की तेज गेंद फेंकी, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के दस्ताने से टकराकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई, जिससे उन्होंने टीम को एक अहम विकेट दिलाया। विकेट मिलने के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ और वह अचानक मैदान छोड़कर चले गए।

कप्तान शाई होप से झगड़ा करने के बाद गुस्से में मैदान छोड़ने को लेकर अल्जारी जोसेफ ने अब माफी मांगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के हवाले से जोसेफ ने कहा,

“मैं मानता हूं कि मेरा जुनून मुझ पर हावी रहा। मैंने कप्तान शाई होप, अपने साथी खिलाड़ियों और टीम मैंनेजमेंट से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी। मैं भी वेस्टइंडीज प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि फैसले में किसी भी छोटी सी चूक का भी बड़ा असर हो सकता है और इससे हुई किसी भी निराशा के लिए मुझे गहरा खेद है।”