मौसमी उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। लेकिन इससे उमस और गर्मी में कोई कमी नहीं आई। मौसम विभाग के मुताबिक अच्छी वर्षा के अभाव में अगले तीन-चार दिन तक उमस भरी गर्मी बने रहने के आसार हैं। बुधवार को सुबह से ही धूप तीखी हो गई थी। दोपहर के समय कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही देखी गई। इस दौरान सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और आयानगर जैसे इलाकों में बूंदाबांदी हुई। लेकिन कुछ ही देर में फिर से धूप निकल गई और उमस भरी गर्मी बढ़ गई। दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 90 से 59 प्रतिशत तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। इस दौरान हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।